प्रवासी संगठन
प्रवासी संगठन क्या होता है और इसकी कार्य प्रणाली क्या है ?
जर्मनी में प्रवासियों के लिए कई प्रकार के अनेक संगठन हैं I आमतौर पर ये संगठन उन लोगों द्वारा स्थापित किये जाते हैं जिनकी खुद की प्रवासी पृष्ठभूमि है; अधिकांश मेम्बर प्रवासी हैं I प्रवासी संगठनों की रुचियाँ, ऑफर और उद्देश्य अलग-अलग हैं I कुछ उन लोगों को सलाह और सहायता देते हैं जो जर्मनी में नए हैं I अन्य कुछ संगठन आपकी मूल भाषा और संस्कृति का अनुरक्षण करते हैं I कुछ संगठन युवाओं की और प्रौढ़ शिक्षा पर ध्यान देते हैं I कुछ प्रवासी संगठन बहुत सुगठित हैं I कुछ अन्य असंगठित पहल हैं और अवैतनिक संगठन हैं I कुछ ऑनलाइन संप्रदाय भी हैं: ये वे समूह हैं, जिनमें प्रवासी विभिन्न विषयों पर विचारों का आदान-प्रदान करते हैं I किसी भी संगठन का सदस्य बना जा सकता है पर अधिकतर संगठनों में उनके ऑफर का उपयोग करने के लिए उनका सदस्य होना अनिवार्य नहीं है I
मैं कब प्रवासी संगठन में जा सकता/सकती हूँ?
यह इस बात पर निर्भर करता है कि कब आपको इसकी ज़रुरत है और आपकी किसमें रूचि है I उसके अनुसार आप उसी संगठन में जा सकते हैं I
उदाहरण के लिए :
- ...जब आप जर्मनी में नए हैं और शुरूआती समय में आपको परामर्श और सहायता की ज़रुरत है (प्रशासनिक कार्यालयों में जाना, अनुवाद इत्यादि) I प्रवासी संगठनों में अक्सर आपको आपकी मातृभाषा बोलने वाले मिल जाते हैं और वे आपकी सहायता कर सकते हैं I
- ...जब आपको अपने देश से संपर्क स्थापित करने की इच्छा हो I उदाहरण के लिए, आप प्रवासी संगठन में अपने देश की भाषा, संस्कृति या संगीत, भोजन या किसी विशेष खेल को ढूंढ सकते हैं I
- ...जब आप जर्मन लोगों के साथ या अन्य देश के लोगों के साथ वैचारिक आदान-प्रदान करते हैं और जर्मन सोसाइटी में ज्यादा हिस्सा लेना चाहते हैं I
- ...जब आपको भेद-भाव और जातिवाद का सामना करना पड़ा हो और आपको सहायता की आवश्यकता है I
- ...जब आप सामाजिक और राजनीतिक विषयों जैसे जातिवाद से मुक्ति, लिंग आधारित भेद-भाव, असमानता में दिलचस्पी रखते हों I
प्रवासी संगठन को मैं कैसे ढूँढू ?
प्रवासी संगठन छोटे भी होते है और बड़े भी, जो स्थानीय रूप से काम करते हैं I पता कीजिये क्या आपके शहर /क्षेत्र में कोई प्रवासी संगठन है ? आप इन्टरनेट में ऑनलाइन समुदायों(खासकर सामाजिक नेटवर्क) को भी खोज सकते हैं I ऐसे भी प्रवासी संगठन हैं जो कई संस्थाओं के संघ से मिल गए हैं I
हम यहाँ कुछ प्रवासी संगठनों और यूनियनों का परिचय दे रहे हैं I सूची सम्पूर्ण नहीं है I
बहुसांस्कृतिक मंच पंजीकृत संस्था
बहुसांस्कृतिक मंच पंजीकृत संस्था विविधता, सहभागिता और सब के लिए सामान अवसर को प्रोत्साहन देती है I इस यूनियन के मुख्यालय ल्यूनेन, ड्यूसेलडोर्फ़, डोर्टमुंड, हाम, और बेर्गकामेन में हैं I इनके मुख्य कार्य क्षेत्र हैं, काम काज में एकीकरण, प्रौढ़ शिक्षा, परामर्श के साथ ही राजनीतिक जानकारी और रोकथाम परियोजना I
संघ लोगों की यह निर्णय लेने में मदद करता है कि कौन सा व्यवसाय उनके लिए सही है I इसके अलावा नौकरी ढूँढने में तथा आवेदन लिखने में सहायता करता है I इसके कई परामर्श केंद्र हैं, जो उदाहरण के लिए, आवेदन लिखने में या प्रशासन से किसी समस्या के होने पर मदद करते हैं, किंडरगार्टेन और स्कूल में एक स्थान पाने में सहायता करते हैं या अन्य समस्याओं में आपका साथ देते हैं I इसके अलावा बहुसांस्कृतिक मंच में कई कोर्स/पाठ्यक्रम होते हैं जिनमें जर्मन या अन्य भाषा सीखी जा सकती है, आप रचनात्मक कार्यशालाओं में जा सकते हैं, अपने स्वास्थ्य को बेहतर बना सकते हैं या व्यावसायिक रूप से अपने आपको विकसित कर सकते हैं I फोरम के पास कई ऐसी योजनाएं हैं जो विविधता में जीवन, नस्लवाद विरोधी परियोजनाएं, राजनीतिक सहभागिता या उग्रवाद के खिलाफ लड़ाई से सम्बंधित हैं I
www.multikulti-forum.de
FÖTED –जर्मनी में तुर्की माता-पिता का क्लब
FÖTED –जर्मनी में तुर्की माता-पिता क्लब पंजीकृत संस्था, तुर्की माता-पिताओं के क्लबों के विलयन द्वारा स्थापित की गई थी I अपनी स्थापना के साथ ही FÖTED तुर्की मूल के माता-पिता की आवाज़ के रूप में जाना जाता है और तुर्की मूल के बच्चों के पालन-पोषण, शिक्षा, व्यावसायिक प्रशिक्षण में बेहतरी के लिए पूरी जर्मनी में अपने १२० मेम्बर क्लब की सहायता से काम करती है I
FÖTED ने शिक्षा और सहभागिता के लिए प्रवासी संगठनों के संघीय माता-पिता का नेटवर्क और अन्य संगठनों की राष्ट्रव्यापी नेटवर्किंग की स्थापना की पहल की है I उद्देश्य है, उनकी योग्यताओं और क्षमताओं को महत्वपूर्ण शिक्षा और एकीकरण प्रोत्साहन प्रतनिधि/अभिकर्ता के साथ व्यवस्थित तरीके से जोड़ना और सहक्रिया स्थापित करना I FÖTED माता-पिता और प्रचारक की शिक्षा और पालन-पोषण सम्बंधित समस्याओं में विभिन्न योजनाओं में सहायता करते हैं I
www.tuerkische-elternfoederation.de
केमरून के इंजीनियर और कंप्यूटर क्लब पंजीकृत संस्था (VKII)
केमरून यानी अफ्रीका के प्रवासियों को कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग के क्षेत्र में आगे लाने के उद्देश्य से केमरून के इंजीनियर और कंप्यूटर क्लब पंजीकृत संस्था (VKII) कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग में बढ़ते हुए छात्रों की वजह से स्थापित की गईI
क्लब अपने लगभग ७०० सदस्यों की सहायता से विकास सहयोग, व्यावसायिक शिक्षा, प्रौढ़ शिक्षा और छात्रों की सहायता में लगा रहता है I उसके मुख्य उद्देश्यों में से एक है, केमरून और अफ्रीका की समुदाय की समस्याओं को अन्दर और बाहर से पहचानना, उनके हल निकालना और वह भी उनके छात्र सुलभ और व्यवसायिक सदस्यों के ज्ञान की सहयता से I सदस्य अपने अनुभवों के आधार पर सहायता करते हैं और जर्मनी में भावी अफ्रीकन इंजीनियरों का पहले दिन से साथ देते हैं I यह पेशकश एक सलाहकार/शिक्षक कार्यक्रम और VKII सर्वोत्तम छात्र के पुरस्कार से पूरी की जाती है I
www.vkii.org
फ़ेडरल एसोसिएशन और अम्ब्रेला आर्गेनाइजेशन
DaMigra
प्रवासी संगठनों का अम्ब्रेला आर्गेनाइजेशन– DaMigra – २०१४ से जर्मनी भर में काम कर रहा है I विशेषकर विभिन्न मूल की महिलाओं लिए यह ७१ प्रवासी संगठनों का अम्ब्रेला ऑर्गनाइजेशन है I
www.damigra.de/dachverband/ueber-uns/
BV NeMO
स्थानीय प्रवासी संगठन (BV NeMO)के साथ जुड़ गई हैं I
www.bv-nemo.de
DaMOst
www.damost.de