Auf einem Tisch stehen Stiftehalter mit vielen bunten Stiften und Bastelscheren. Daneben liegen selbstgemate Bilder von Kindern. © Goethe-Institut


तीन वर्ष तक के बच्चे

क्या आप और आपका साथी/आपकी साथिन काम करते हैं और आपके एक छोटा बच्चा है (कुछ महीनों का, तीन वर्ष तक का ) ? तो आप अपने बच्चे को एक शिशु-सदन (किंडरक्रिप्पे) में भेज सकते हैं I  शिशु-सदन में बहुत कम जगहें होती हैं, इसलिए अपने बच्चे का बहुत जल्दी ही पंजीकरण/रजिस्ट्रेशन करवा लें I तीन साल से ज्यादा के बच्चे बाल-विहार (किंडरगार्टन) में जा सकते हैं, वहाँ वे खेल सकते हैं, गा सकते हैं, चित्र बना सकते हैं और हस्त-शिल्प का काम कर सकते हैं I बहुत से किंडरगार्टन में उनकी शिक्षिकाएं बच्चों को प्रकृति के बीच में ले जाती हैं I अकसर किंडरगार्टन में भाषा को भी प्रोत्साहन दिया जाता हैI उदाहरण के लिए बच्चों के साथ भाषा के खेल खेलते हैं और उन्हें कहानियाँ पढ़ कर सुनाते हैं I

Auf einer Straße sind mit Straßenkreide eine Blume, ein Regebogen und eine Spinne gemalt. © Goethe-Institut किंडरगार्टन एवं दिन देखभाल-केंद्र (डे केयर सेंटर)

 

किंडरगार्टन बच्चों के लिए स्कूल की तैयारी है I तीन वर्ष से ज्यादा के बच्चे को किंडरगार्टन में जगह मिल सकती है I किंडरगार्टन छोटी जगहों पर भी उपलब्ध हैं I अपने बच्चे का सही समय पर किंडरगार्टन में पंजीकरण (रजिस्ट्रेशन) करवाएं I यहाँ पर भी बहुत ज्यादा जगहें नहीं होती हैं I किंडरगार्टन के माध्यम से आपके बच्चे का संस्कृति से जुड़ाव होता है और वह नए देश को जल्दी समझने लगता है I

कुछ किंडरगार्टन सिर्फ दोपहर तक ही खुले रहते हैं (7-12 या 13 बजे तक) I अन्य किंडरगार्टन पूरे दिन खुले रहते हैं (7-16 या 17 बजे तक ) I इन किंडरगार्टन को कीटा भी कहते हैं (बच्चे की पूरे दिन की देख-भाल करने का केंद्र) I यहाँ आपके बच्चे को दोपहर का खाना भी मिलता है I

किंडरक्रिप्पे, किंडरगार्टन या कीटा में आपको पैसे देने पड़ते हैं I इनकी कीमत अलग-अलग प्रदेशों में अलग-अलग होती है I और हरेक को बहुत ज्यादा नहीं देना पड़ता I यह कई बातों पर निर्भर करता है, जैसे आप कितना कमाते हैं ? आपके बच्चे की उम्र क्या है ? आपका बच्चा कितने घंटे किंडरगार्टन में रहेगा ? सरकारी और निजी किंडरक्रिप्पे और किंडरगार्टन उपलब्ध हैं I निजी किंडरक्रिप्पे और किंडरगार्टन मंहगे हैं I कई निजी किंडरगार्टन द्विराष्ट्रीय होते हैं I वहाँ दो भाषाएँ बोली जाती हैं, उदाहरण के लिये स्पेनिश और जर्मन I

कई किंडरगार्टन और कीटा में स्कूल की शुरूआत के पहले बच्चों के लिए भाषा का एक टेस्ट होता है I कभी-कभी जर्मन भाषा जर्मन बच्चों के लिए भी कठिन होती है I वे बच्चे जो इस टेस्ट में पास नहीं होते उन्हें एक साल और किंडरगार्टन में जाना पड़ता है या भाषा में सहायता लेनी पड़ती है I

Ein Schild, auf dem Kindergarten geschrieben steht, führt ein Pfeil mit einem gezeichneten Mädchen in Richtung des Kindergartens. © Goethe-Institut

Video International Sign

बार-बार पूछे जाने वाले प्रश्न

क्या आपके मन में कुछ और प्रश्न हैं ? संपर्क फॉर्म के ज़रिये हमें लिखिए I हम आपके प्रश्नों को गोपनीय रूप से युवा प्रवासी सेवा के परामर्श दाताओं तक पहुँचादेंगे I

संपर्क फॉर्म तक