Ein Mann schaut aus einem Fenster und lacht dabei. © Goethe-Institut


पासपोर्ट औ वीज़ा

जर्मनी आने के लिए आपको एक वैध पासपोर्ट या कोई अन्य दस्तावेज़ की ज़रुरत है जो आपके परिचय की पुष्टि करता हो I पासपोर्ट आपको बाद में भी चाहिए जब आप किसी दफ्तर में जाएंगे I जो नागरिक यूरोपियन यूनियन से नहीं आये हैं उन्हें वीज़ा की भी ज़रुरत पड़ती है I

वीज़ा आपको आपके देश में जर्मन दूतावास में मिलेगा I क्या आपके पास पहले से ही एक कार्य संविदा(वर्क कॉन्ट्रैक्ट) है या आपके परिवार का कोई सदस्य वहाँ रहता है ? तब आपको वीज़ा आसानी से मिल जायेगा I इस समबन्ध में सूचनाएँ आपको विदेश विभाग में मिलेंगीं I  

Auf einer Hauswand sieht man ein Schild, das zum Bundesamt für Migration und Flüchtlinge führt. © Goethe-Institut

नागरिक पंजीकरण दफ्तर और निवास अनुज्ञा

जर्मनी में आपको सबसे पहले नागरिक पंजीकरण कार्यालय में अपने आप को पंजीकृत करना होता है, फिर आपको विदेश विभाग में जाना पड़ेगा I वहाँ आपको निवास अनुज्ञा मिलेगी I यह एक कार्ड है जिस पर आपके निवास की स्थिति लिखी होती है I यह बताता है कि आप कितने समय तक जर्मनी में रह सकते हैं और क्या आपको काम करने की अनुमति है ?

समाकलन पाठ्यक्रम(इंटीग्रेशन कोर्स)

क्या आपको अच्छी जर्मन भाषा नहीं आती है ? तो आप एक समाकलन पाठ्यक्रम कर सकते हैं I कभी-कभी समाकलन पाठ्यक्रम करना ज़रूरी होता है I इस पाठ्यक्रम में आप बेहतर जर्मन सीखते हैं I वहाँ आपको जर्मन में जीवन यापन सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ मिलती हैं I विदेश विभाग आपको पाठ्यक्रम के लिए एक प्रमाण पत्र देगा और आपको बताएगा कि आप समाकलन पाठ्यक्रम कहाँ कर सकते हैं I इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए आप टेक्स्ट “इंटीग्रेशन कोर्स” पढ़ सकते हैं I  

Ein Kursteilnehmer lacht in die Kamera. Er befindet sich im Klassenzimmer. © Goethe-Institut

काम की खोज और प्रशिक्षण

अगला कदम काम की खोज है I क्या आपने अपने देश में पहले ही कोई व्यवसाय सीख लिया है या आप डिग्री कॉलेज जा चुके हैं ? तब आपको अपने दस्तावेज़ अनूदित और प्रमाणित करवाने पड़ेंगे I रोज़गार दफ्तर में पता कीजिये कि आप ये सब कहाँ करा सकते हैं I रोज़गार दफ्तर काम ढूँढने में भी आपकी सहायता करता है I अगर आपने कोई व्यावसायिक प्रशिक्षण नहीं लिया है और स्कूल की अंतिम परीक्षा नहीं पास की है तो आप रोज़गार दफ्तर जाएँ I वहाँ आपको व्यवसाय सम्बंधित परामर्श मिलेगा I जब आप संशय में हों कि आप क्या करना चाहते हैं या कर सकते हैं तो आपको यहाँ सहायता मिल जाती है I रोज़गार दफ्तर आपको प्रशिक्षण और पाठ्यक्रम सम्बंधित जानकारी देता है I इससे सम्बंधित अधिक जानकारी आपको “अध्ययन और प्रशिक्षण” शीर्षक में मिलेगी I

बच्चे और स्कूल

बच्चों के लिए स्कूल जाना आवश्यक है I अपने बच्चे का किसी स्कूल में पंजीकरण कराएं I आपके शहर का युवा कल्याण कार्यालय आपकी सहायता करेगा I अधिक जानकारी आपको “प्रारम्भिक सहायता" और "स्कूल प्रणाली” शीर्षक में मिलेगी I

बीमे

कुछ बीमे अत्यंत आवश्यक हैं: सबसे अधिक स्वास्थ्य बीमा, पेंशन बीमा और परिचर्या बीमाI (टेक्स्ट “बीमा” देखिये)अगर आपके पास कोई नौकरी है तो ये बीमे आपको स्वतः मिल जायेंगे I (टेक्स्ट “काम शुरू करना” देखिये) I किसी बैंक में आपका चालू खाता होना चाहिए I (टेक्स्ट “बैंक अकाउंट और आर्थिक प्रबंध” देखिये)I 

Video International Sign

बार-बार पूछे जाने वाले प्रश्न

क्या आपके मन में कुछ और प्रश्न हैं ? संपर्क फॉर्म के ज़रिये हमें लिखिए I हम आपके प्रश्नों को गोपनीय रूप से युवा प्रवासी सेवा के परामर्श दाताओं तक पहुँचादेंगे I

संपर्क फॉर्म तक